नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के द्वारा अवगत कराया गया कि समाज में पत्रकारों की सुध लेने वाला कोई नही है जब कोई बड़ी समस्या आती है और लोगो के पास कोई रास्ता नही बचता है तब उन्हें मीडिया की याद आती है चाहे कोई मजदूर हो चाहे कोई अधिकारी या कर्मचारी हो यहाँ तक की शासन प्रशासन भी किसी भी विशेष कार्यक्रम में मीडिया को सबसे पहले याद करता है लेकिन अगर मीडिया के सुविधाओ की बात करे तो शासन प्रशासन की लिस्ट से मीडिया का नाम सबसे पीछे हो जाता है आज जहा पूरा देश कोविद -19 की महामारी से जूझ रहा है जिसमे कोरोना योद्धा हमारे डॉक्टर , पुलिस कर्मचारी , सफाई कर्मचारी और मीडिया कर्मी जागरूकता से लेकर हर संभव मदद कर रहे है सरकार द्वारा डॉक्टर , पुलिसकर्मी को तो हर पॉवर और हर सुविधा दे रखी है लेकिन आज भी जागरूकता में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाली मीडिया सभी सुविधाओ से वंचित है पेट्रोल खर्च से लेकर परिवार खर्च कैसे चलता है यह एक मीडिया कर्मी ही समझ सकता है अगर कोई छोटी सी गलती मीडिया कर्मी से अनजाने में हो जाये तो लोग राइ को पहाड़ बना देते है समाज कब समझेगा की मीडियाकर्मी जो हर समस्या का समाधान है आखिरकार उसकी समस्या कब समझेगा यह समाज और शासन- प्रशासन
आज नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरदान इंडिया न्यूज के संपादक मौर्यध्वज शर्मा ने आज समस्त पदाधिकारियों को तीन – तीन लाख का स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा कवच प्रदान किया है यह सुरक्षा कवच का लाभ भारत के किसी भी हॉस्पिटल में लिया जा सकता है संस्था द्वारा सभी पदाधिकारियों को पांच – पांच लाख का दुर्घटना बीमा सुरक्षा कवच भी प्रदान किया गया ताकि हर मोड़ पर सदस्यों को आर्थिक सुरक्षा कवच उस समय काम आये जब उसके परिवार को आवश्यकता हो नेशनल मीडिया प्रेस क्लब का उद्देश बताते हुवे श्री शर्मा ने अवगत कराया की संस्था में कोई भी सामाजिक कार्यकर्ता , पत्रकार , एडवोकेट जुड़ सकता है संस्था निरंतर अपने सदस्यों को यथासंभव हर प्रकार की सुरक्षा प्रदान करेगी जल्द ही संस्था द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों हेतु पचास हजार रूपये तक बिना किसी ब्याज के लोन देने का प्रावधान भी बनाया जा चूका है जिससे जरुरत पड़ने पर एक निर्धारित समय के लिए आर्थिक सहायता बिना किसी ब्याज के सदस्यों तक पहुँच सके जो बीमारी के समय , आकस्मिक पारिवारिक जरुरत पर , बच्चो की पढाई , लडकियों की शादी इत्यादि के समय सहयोग प्रदान करेगा संस्था हर जनपद में अपना जिलाध्यक्ष सहित ग्यारह पदाधिकारियों को चयन कर रही है ताकि सभी जनपदों में सदस्यों को लाभ पहुँचाया जा सके अमर उजाला संवाददाता पवन सिंह ने कार्य की सराहना करते हुवे कहा की संस्था द्वारा बहुत ही नेक काम किया जा रहा है आज नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के द्वारा समाजसेवी पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करना डूबते हुवे को सहारा देना शाबित रहा है तथा पत्रकार के न रहने पर उसका परिवार बिखर जाता है संस्था द्वारा दिया गया बीमा सुरक्षा कवच सदस्यों के परिवार को मजबूती प्रदान करेगा आज ग्यारह पदाधिकारियों से इस नेक काम की शुरुवात की गयी और शासन प्रशासन से भी सहयोग करने की अपील की गयी ताकि पत्रकारों की कलम बिना किसी भय के चलती रहे पत्रकार लोगो की आखिरी उम्मीद है जिसे दबाने की कोशिस न की जाये उसे स्वतंत्र रखा जाये तभी देश और समाज आगे बढ़ सकता है साथ में सदस्यों को डिजिटल कार्यक्रमों के माध्यम से आर्थिक मजबूती प्रदान करने का सराहनीय कार्य भी किया जा रहा है जिसकी शुरूवात की जा चुकी है जो वर्तमान में सदस्यों व पदाधिकारियो को आर्थिक मजबूती प्रदान कर रहा है! संस्था ने सभी पदाधकारियों को डिजिटल कार्यक्रमों को बढावा देने की अपील की जिससे । दूरी का पालन करते हुए सुरक्षित रह सकते हैं!हिन्दी दैनिक उपदेश टाइम्स के प्रधान सम्पादक उमाशंकर त्यागी ने नेशनल मीडिया प्रेस क्लब की मुहिम की सराहना करते हुये कहा की आज सभी मीडिया संगठन बड़ी बड़ी बातें करते है लेकिन अभी तक किसी मीडिया संगठन ने पत्रकारों की सुरक्षा की बात नही की है । आज कोरोना नामक विश्वव्यापी महामारी में ना जाने कितने पत्रकारों ने विश्व में अपने कर्तव्यों का पालन करते हुये अपने प्राणों की आहुति दे दी लेकिन क्या किसी ने उनकी खबर ली..?