घाघरा नदी में डूबने से बालक की हुई मौत

 


 


रामपुर मथुरा घाघरा नदी में नहाते समय 13 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई बालक का शव बरामद नहीं किया जा सका है थाना क्षेत्र के ग्राम बस्ती के पास तटबंध निर्माण का कार्य चल रहा है इसी जगह पर दिनभर बच्चों की आवाजाही रहती है खासकर दोपहर के समय नदी में नहाने के लिए बच्चे आते हैं रविवार को सायंकाल रविवार को संजय उम्र करीब 13 वर्ष पुत्र राजेंद्र अपने अन्य तीन साथियों के साथ में नहा रहा था गहरे पानी में चला गया या डूबने से मृत्यु हो गई 7 गए बच्चों ने शोर मचाकर लोगों को संजय के डूबने की सूचना दी गांव वालों ने दौड़कर पानी में तलाश की लेकिन संजय का पता नहीं चल सका पुलिस ने गोताखोरों की मदद से संजय की काफी तलाश की लेकिन कोई बरामदगी नहीं हो सकी