यमुना नदी में छलांग लगाने वाले युवक का 24 घंटे बाद मिला शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

यूपी जिला फिरोजाबाद  से ही आ रही है दर्द भरी खबर


 कल अरविंद कुमार सन ऑफ रामसेवक नगला शेख ने गृह क्लेश से तंग आकर


फ़िरोज़ाबाद-यमुना नदी में छलांग लगाने वाले युवक का 24 घंटे बाद मिला शव,कल सुबह सोफीपुर के समीप यमुना में लगाई थी छलांग,आगरा से बुलाई गई रेस्क्यू टीम और गोताखोरों ने निकाला शव,युवक ने अज्ञात कारणों के चलते परेशान होकर उठाया था कदम,मौके पर मौजूद रहे सीओ सदर हीरालाल कन्नौजिया,थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


 फिरोजाबाद  ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता