कौन यहां है किसका सुनता
सब अपने ताने बाने है बुनता
जीने के लिए गला को है रेतें
प्यास मिटाने के लिए खून है पीते
सब जंजालों की बस माया है
दुनिया में बस काया ही काया है
बोया बेल उगाया मैं बबूल
यह कैसा खेती है किया मुकुल
अपनी खुशीयां सबको दिखता
खुद से खुद का फिक्र रहता
भरे बाजार में बिकते रिस्तें
झूठ की आड़ में दम है तोड़ते
अपनी अपनी शानो शौकत
अहम बड़प्पन का लगा है लत
कौन किसे अब समझाये
दुसरे के घर का आग बुझाये
सब अपने में ही जले भूनें है
पड़ोसी की अब तकरार कहां है
घर घर में युध्द फना है देखो
भाई भाई परिवार में लड़े हैं देखो
महेश गुप्ता जौनपुरी
पता - गनापुर,अजोशी, मड़ियाहूं, जौनपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल - 9918845864