राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खलीलाबाद संत कबीर नगर की शिक्षिका सोनिया दे रही हैं ऑनलाइन  बच्चों को शिक्षा :

-


राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की महिला अध्यापिका सोनिया ने एक व्हाट्सएप ग्रुप टीचर स्टूडेंट एजुकेशन ग्रुप बनाकर दे रही हैं बालिकाओं को  शिक्षा देशव्यापी लॉक डाउन में बच्चों को घर बैठे दिनांक 29 मार्च 2020 से लगातार दे रही हैं ऑनलाइन शिक्षा महिला शिक्षक की इस पहल को सराहना ना केवल जिला विद्यालय निरीक्षक (डी,आई,ओ,एस) उप संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती (जे,डी) साहब अपितु छात्राओं के माता-पिता भी कर रहे हैं लोग डाउन में जहां सभी विद्यालय बंद हैं वही राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खलीलाबाद की शिक्षिका सोनिया ने 29 मार्च 2020 को टीचर स्टूडेंट एजुकेशन नामक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया इसमें अपने विद्यालय की कक्षा 12 की गृह विज्ञान की 40 छात्राओं को जोड़ ली इस दिन से अपने द्वारा बनाए गए पाठ का ऑडियो वीडियो बनाकर ग्रुप पर पोस्ट करती हैं इसके जरिए बच्चियों से जवाब भी पूछती हैं इसके बाद होमवर्क भी देती हैं बच्चा अपना होमवर्क पूरा कर ग्रुप पर पोस्ट करती रहती हैं


इसका उद्देश्य  यह रहा कि लाक डाउन में घर पर भी रहकर काम किया जा सकता है बच्चों के समय का दुरुपयोग के बजाय सदुपयोग कर सकें शिक्षिका सोनिया ने मदर टीचर एसोसिएशन एवं पेरेंट्स टीचर  एसोसिएशन व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर माता-पिता से फीडबैक भी ले रही हैं शिक्षिका सोनिया की इस पहल की चारों तरफ हो रही है प्रशंसा
ऑनलाइन प्रतिदिन 3 दर्जन से अधिक बच्चे को शिक्षा देकर पूरे शिक्षा जगत के लिए एक नजीर बन गई हैं जिसके चलते आम जनमानस में उनकी एक अच्छी छवि बन रही है बताते चलें कि शिक्षा एक ऐसी चाबी है जिससे हर ताला खोला जा सकता है लव डाउन के चलते जहां सभी शिक्षण संस्था बंद है वही मेहनत करने वाले बच्चे  शिक्षा से वंचित हो जा रहे हैं इस बात को समझ कर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खलीलाबाद की गृह विज्ञान की शिक्षिका सोनिया ने लोगों को शिक्षा देने की एक नई पहल शुरु की है
गृह विज्ञान के छात्राएं व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ी हैं राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की शोभा ओझा सोनी वर्मा कुमकुम वर्मा नैंसी जानवी ओझा आंचल सरिता सोनी पूनम खुशनुमा फातिमा फरहाना ज्योति आदि छात्राएं व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए घर पर रहकर पढ़ाई कर रही हैं महिला शिक्षिका से वीडियो कॉल के जरिए सवाल भी पूछती हैं और इनके माता-पिता भी वीडियो कॉल के माध्यम से फीडबैक भी देते हैं और सोनिया शिक्षिका वीडियो कॉल के जरिए रोज दिनचर्या के बारे में उनके माता-पिता से जानकारी भी लेती हैं।