दैनिक उपदेश टाइम्स। कानपुर देहात_विश्वव्यापी महामारी कोरोना से आज पूरा विश्व परेशान है है । आज संपूर्ण भारतवर्ष के हालात भी किसी से छुपे नहीं है । लाक डाउन के कारण उधोग धंधे बंद हो गऐ और मजदूर सड़कों पर आकर दानों दानों को मोहताज हो गए और ऐसी विपरीत परिस्थिति में प्रवासी मजदूर कोई पैदल कोई किसी प्रकार अपने वतन वापसी के लिये निकल पड़े । भूखे लाचार परेशान लोगों के लिये मानवता के अवतार देवदूत बनकर उनकी सहायता को आन्गे आए और भोजन व अन्य आवश्यक सामग्री उन्हें देकर मदद की । ऐसा ही नजारा आज रनियां कानपुर देहात में देखने को मिला जहाँ ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविध्यालय स्थानीय सेवा केंद्र रनियां के भाई बहन इंसानियत व मानवता का परिचय देते हुये महामारी की बिना परवाह किये सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये प्रवासी मजदूरों को भोजन वितरित किया । भोजन वितरण में प्रमुख रूप से बी के सरोज बहन. बी के बिरजू भाई. ग्राम प्रधान पुत्र सोनू मिश्रा. यश पाल भाई. शिवान्क मिश्रा. शुभम त्रिपाठी एवं बउवा गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहें ।
प्रजापिता ब्रह्मकुमारी कुमारी ईश्वरीय विश्वविध्यालय स्थानीय सेवा केंद्र रनिया द्वारा प्रवासी मजदूरों को भोजन व फल वितरण किया गया