ऑपरेशन-विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपनी मां की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देकर कई क्षेत्रों में गरीबों को बाटी खाद्य सामग्री


           


अपने माता-पिता से सच्चे दिल से आशीर्वाद प्राप्त करने वालों का दुनिया की कोई ताकत कुछ नहीं बिगाड़ सकती- शिवमंगल सिंह 


बची जिंदगी अब सिर्फ समाज की खुशियों के लिए, बुराइयों से लडूंगा आखरी दम तक- शिवमंगल सिंह* 


कमजोर व जरूरतमंदों की सहायता ना करने वाले शक्तिशाली लोगों को ईश्वर शक्तिहीन बना देता है- शिवमंगल सिंह


हर सक्षम व्यक्ति का प्रथम व बेसिक कर्तव्य गरीबों व असहायों की सहायता करना- शिवमंगल सिंह


कानपुर _ऑपरेशन-विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल मंगल सिंह {आई.पी.} ने अपनी आदर्श मां स्वर्गीय श्रीमती रामकली देवी की 17वीं पुण्यतिथि के शुभ अवसर पर अपने प्रिय जनों के साथ पुष्प समर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए कहा, कि जो अपने माता-पिता से सच्चे दिल से आशीर्वाद प्राप्त कर लेते हैं, दुनिया की कोई ताकत उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है।
      उन्होंने कहा की कमजोर व जरूरतमंदों कि जो सक्षम व शक्तिशाली लोग सहायता नहीं करते ईश्वर उन्हें अवश्य ही शक्तिहीन बना देता है। साथ ही उन्होंने कहा कि अब हमारी बची जिंदगी सिर्फ समाज की खुशियों के लिए है, और हम देश व समाज से सभी सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने के लिए अपनी जिंदगी के आखरी दम तक लड़ते रहेंगे।
   उन्होंने अपनी परम प्रिय मां  की पुण्यतिथि के अवसर पर स्वयं शहर के कई इलाकों में गरीब माताओं बहनों के अलावा  असहायों की खुशियों के लिए खाद्य सामग्री वितरण की।