अकबरपुर कानपुर देहात 8 मई 2020, देश मे कोरोना वायरस महामारी के चलते महामहिम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सम्पूर्ण भारत मे 24 मार्च से "लाकडाउन" लगाकर देश की जनता को जहां का तंहा रोककर संसाधन व यातायात ठप कर दिया था, जिसमे देश के करीब 25 लाख मजदूर, श्रमिक, कामगार देश के विभिन्न शहरों मे फंस गये थे, मा0 प्रधानमंत्री जी की पहल पर विदेशों मे फसे लाखों लोगो को स्वदेश सरकारी खर्चे पर भारत लाया गया था, तथा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा भी कोटा राजस्थान से करीब 16000 छात्रों को यूपी लाया गया व हरिद्वार व यूपी के तीर्थ स्थलों मे फसे तीर्थ यात्रियों को भी अन्य प्रदेशों मे बसों द्वारा सकुशल सरकारी खर्चो पर भिजवाया गया था, आम आदमी पार्टी कानपुर देहात के जिलाध्यक्ष बेटालाल दिवाकर एडवोकेट ने केन्द्र व यूपी सरकार पर आरोप लगाते हुये बताया कि यूपी के मजदूरो, श्रमिको, कामगारों को सरकारी खर्चे पर लाने के लिए किंमकरतवयबिमूढकिंमकरतवयबिमूढ बनकर मूक दर्शक बनी हुयी है तथा मजदूर विरोधी कार्य करके नकारात्मक परिचय देकर सौतेला व्यवहार कर रही है, आम आदमी पार्टी कानपुर देहात मा0 प्रधानमंत्री मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी जी माग करती है, कि अन्य राज्यों मे फसे मजदूरो को सरकारी खर्चे पर यूपी मे लाकर उन्हे विस्थापित करके रोजगार मुहैया कराया जाए ।
मजदूरों के साथ सौतेला व्यवहार न करे केंद्र / प्रदेश सरकारें(आप)बेटा लाल दिवाकर