कानपुर देहात के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी ने गांव  नेरा  कृपालपुर का किया निरीक्षण

   अवधेश कुमार सिंह ब्यूरो चीफ कि कानपुर देहात से रिपोर्ट कानपुर देहात 11 मई देहात के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स एवं जिलाधिकारी आज थाना बरौर नेरा कृपालपुर का निरीक्षण किया गांव में को रोना पॉजिटिव मिलने से हॉट हॉट स्पॉट बनाया गया गांव की आने जाने  वाले   रास्तों पर बैरियर लगाकर लोगों की आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है तथा ड्यूटी पर तैनात अधिकारी कर्मचारी गणों को आवश्यक दिशा निर्देश भी उन्होंने दिए हैं तथा डेरापुर क्षेत्र में  कुंवारटाइन सेंटर बूढ़ा देवी महाविद्यालय डेरापुर  एवं सामुदायिक भोजनालय कम्युनिटी किचन का निरीक्षण कर सोशल  डिस्टेंसिंग के तहत साफ सफाई  रखनी तथा भोजन की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।