सीतापुर--उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजशेखर द्वारा दो झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही की गई। चुंगी चौकी हरदोई, सीतापुर के पास बंगाली क्लीनिक जो डॉ एस पी हरजरे के नाम का डॉक्टर चला रहा था ,दूसरा माँ क्लीनिक ,निकट नारायण टाकीज, जो डॉ प्यारे लाल के नाम का व्यक्ति चला रहा था दोनों क्लीनिकों को , सीज़ करके उन पर एफ आई आर की कार्यवाही की गई ।
निरीक्षण के दौरान शहर के जीवन ज्योति हॉस्पिटल, उजाला नर्सिंग होम ,नमरा हॉस्पिटल ग्लोबल नर्सिंग होम ,जन सेवा नर्सिंग होम बंद मिले ।
गौरतलब है कि उक्त डॉक्टर बंगाली के नाम से मशहूर झोला छाप डॉक्टर जो समाज सेवा की आड़ में भोले भाले लोगो को जम कर दोहन करता था जिसका एक छोटा भाई भाजपा में पिछड़ा वर्ग का क़द्दरवर नेता बताया जा रहा है जिससे लम्बे समय से इसकी सन्देहपद गतिविधियां होने के वौजूद इस पर कोई हाथ नही डाल रहा था।