अवधेश कुमार सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक उपदेश टाइम्स औरैया 3 मई जनपद की एरवाकटरा क्षेत्र के गांव रामपुरा की चार लोग जो कि इंदौर में मजदूरी करते थे वह 30 अप्रैल को गांव आए हुए थे रात में इसकी खबर प्रधान पति मानसिंह को मिली तो वह रात भर सोए नहीं और इन लोगों की व्यवस्था करने में लग गए रामपुरा गांव के बाहर पंचायत घर में इनकी व्यवस्था की इसकी सूचना पर बिधूना के क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप सिंह उप जिला अधिकारी राशिद अली को उन्होंने तत्काल प्रभाव से और इन दोनों अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर इंदौर से आए चारों व्यक्तियों को टेस्टिंग रिपोर्ट के लिए अस्पताल भेजा जिसकी आज 3 मई की सुबह रिपोर्ट आई उस रिपोर्ट में दो लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया यही नहीं रामपुरा की प्रधान पति मानसिंह जैसे महान व्यक्ति की जिला प्रशासन औरैया ने जमकर तारीफ की और कहा कि ऐसे अच्छे लोगों की वजह से कई परिवार कोरो ना जैसे संकेत मारी से बचाव करते हैं और ऐसे ही व्यक्ति हर व्यक्ति को जागरूक करते हैं जैसा कि ब्रह्मपुरा के प्रधान पति मानसिंह जागरूक होकर अपनी सूझबूझ का परिचय दिया ऐसे व्यक्ति को हम सलाम करते हैं जब सभी लोग रामपुरा के प्रधान पति जैसे जागरूक हो जाएंगे तो कोरोना जरूर हारेगा और देश प्रदेश मैच की जीत होगी सभी लोग जागरूक बनो जिस प्रकार से रामपुरा प्रदान उषा देवी के पति मान सिंह ने किया है सभी को इसी तरह होना चाहिए।
एरवाकटरा क्षेत्र के गांव रामपुरा प्रधान पति ने कोरोना बीमारी संक्रमित से लोगों को बचाया