डॉ श्याम नरेश दुबे ने बिधूना जनता से लॉक डाउन का पालन करने की अपील

  औरैया 2 मई जनपद के बिधूना तहसील के समाजसेवी एवं वरिष्ठ डॉक्टर श्याम नरेश दुबे ने कहा की सभी लोग नॉक डाउन का पालन करें और साबुन से हाथ दिन में जितने अधिक से अधिक हो सके धोते रहें मुंह में मास्क लगाकर ही बाहर निकले किसी से भी बात करें मास्क लगाकर दूरी बना कर बात करें सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य ही करें मोहल्लों और गलियों में भीड़ ना लगने लगने दे और ना ही लगाएं कुवैत 19 तथा कोरोना वायरस कोई बड़ा वायरस नहीं है इससे डरने की जरूरत नहीं है बल्कि बचाव की बहुत ही सख्त जरूरत है जो भी शासन प्रशासन द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं उनका आप लोग पालन करें आप लोगों की सुरक्षा में रात और दिन प्रशासनिक अधिकारी एवं हमारे स्वास्थ्य कर्मचारी हमारे पत्रकार बंधु रात दिन एक कर के सड़कों पर घूम कर आप की सुरक्षा हेतु अपील कर रहे हैं आप लोग उनकी अपील को बराबर ही ध्यान में रखते हुए पालन भी कर रहे हैं लेकिन आगे भी पालन करते रहे और प्रशासन अधिकारी मीडिया कर्मियों का जन सहयोग करते रहे अगर आप लोगों की जान है तू जहान है हम लोगों का परम कर्तव्य है कि आपकी सुरक्षा मैं ही हमारा हित है।