अवधेश कुमार सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक उपदेश टाइम्स की औरैया से रिपोर्ट औरैया 10 मई बिधूना के वरिष्ठ भाजपा नेता गोविंद सिंह भदौरिया ने आज ठाणे बिधूना पहुंचकर क्षेत्राधिकारी बिधूना मुकेश प्रताप सिंह थाना प्रभारी बिधूना रामसहाय एवं समस्त स्टाफ को माला पहनाकर उनका स्वागत किया एवं क्षेत्राधिकारी बिधूना तथा थाना प्रभारी बिधूना को गणेश जी की प्रतिमा को भेंट किया और उन्होंने आगे कहा कि जब हमारा देश और प्रदेश कोरो ना जैसी वायरस से संकट में जूझ रहा था तो यहां के इन अधिकारियों ने रात और दिन करके बिधूना के लोगों को कोरो ना जैसे वायरस से बचाने का कार्य किया है और जिस लगन और मेहनत के साथ इन्होंने कुरौना बीमारी को बिधूना क्षेत्र में पनपने नहीं दिया है यह सभी सम्मान के पात्र हैं हमने फैसला किया यहां मिल लोगों का हौसला कम नहीं होने देंगे बल्कि हौसले को बढ़ाएंगे उसी कड़ी में आज हम इनका तहे दिल से स्वागत एवं सम्मान करते हैं इस अवसर पर उनके साथ औरैया की पूर्व जिलाध्यक्ष कुलदीप कठेरिया व अवनीश भदौरिया आज भाजपा के लोग मौजूद थे
भाजपा नेता गोविंद सिंह भदोरिया ने क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप सिंह एवं थाना प्रभारी बिधूना रामसहाय का किया सम्मान