अवधेश कुमार सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक उपदेश टाइम्स की औरैया से रिपोर्ट औरैया 10 मई आज जनपद के नोडल अधिकारी चंद्रभूषण अपर जिला अधिकारी एमपी सिंह बिधूना सबडिवीजन बिधूना सर्कल के सीएचसी बिधूना सूखा राशन वितरण केंद्र बिधूना हॉटस्पॉट रामपुरवा आश्रय करो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुशी गेस्ट हाउस L1 कोविद अस्पताल अछल्दा एल्बम संलग्न का सक्रिय निष्क्रिय कुंवार टीन सुविधा केंद्र अंत में बिधूना में सामुदायिक रसोई में डॉक्टरों एसडीएम राशिद अली क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रसाद से तहसीलदार से सह पुलिस यो निशांत मधुर मय वीडियो सौरभ श्रीवास्तव अश्विनी कुमार अछल्दा एवं सभी सम्मानित पत्रकारों से उन्होंने जानकारी ली और सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी बाहर से प्रवासी मजदूर आ रहे हैं उनका तत्काल प्रभाव से रूटीन चेकअप व खाने-पीने की पूरी व्यवस्था की जाए और उनको घर तक सुरक्षित छोड़ा जाए और जो लोग रेलवे स्टेशन के किनारे से आ रहे हैं उनको भी हर हाल में समझाया जाए कि आप लोग रेलवे स्टेशन पटरी के किनारे ना चल कर जाएं अपने घरों में हमारी पूरी टीम आपको आपके घरों तक सुरक्षित पहुंचा देगी और घर के बाहर ना निकले अपनी सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखें और आगे उन्होंने कहा कि आप सभी लोग प्रशासन का सहयोग करें और सरकार की मदद करें।
औरैया जनपद के नोडल अधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने बिधूना क्षेत्र के कई गांवों का किया दौरा