दैनिक उपदेश टाइम्स।
(उदय पासवान)
लखनऊ__तेजी से बदलती सामाजिक एवं राजनैतिक गतिविधियों के मद्दे नजर डॉ० अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय भवन नाथ पासवान ने 4 दिनों के अंदर दूसरी बार मंच के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से वार्ता की मंच के प्रदेश अध्यक्ष आशाराम सरोज ने उत्तर प्रदेश में सीतापुर के विधायक राकेश राठौर के बागी तेवर पर चर्चा करने का आग्रह किया धम्म प्रचारक केपी राहुल ने बिहार विधानसभा के 40 आरक्षित श्रेणी के विधायकों में से 22 के सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण के विरुद्ध दिए गए निर्णय के खिलाफ बगावती तेवर पर चर्चा करने का आग्रह किया
अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बीजेपी विधायक राकेश राठौर ने राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व द्वारा अनुसूचित एवं अन्य पिछड़े वर्ग के विधायकों की उपेक्षा पर आक्रोश व्यक्त किया था उनका कथन था कि राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व द्वारा अनुसूचित एवं अन्य पिछड़े वर्ग के विधायकों की अनदेखी की जाती है ऐसी स्थिति में सरकारी कर्मियों द्वारा भी उन विधायकों पर गौर नहीं किया जाता है अपना दल (एस) के विधायक चौधरी अमर सिंह ने भी विधायक राकेश राठौर का समर्थन किया डॉ० अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच का मानना है कि अनुसूचित एवं अन्य पिछड़े वर्ग के विधायकों एवं सांसदों की निष्क्रियता के कारण इन समाजों का उत्पीड़न हो रहा है ।
दूसरी घटना बिहार विधानसभा की है जहां 40 आरक्षित विधायक में से 22 विधायकों ने अपनी-अपनी पार्टी के लाइन से हटकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए आरक्षण विरोधी निर्णय के खिलाफ सड़क पर उतर कर आंदोलन करने का निर्णय लिया ऐसा करके वे लोकतंत्र एवं संविधान की रक्षा कर रहे हैं। मंच के राष्ट्रीय महासचिव इंजी० एस०पी० सिंह ने कहा कि बिहार के उन 22 विधायकों एवं उत्तर प्रदेश के 2 विधायकों समेत समस्त 24 विधायकों का डॉ० अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच सम्मान सहित साधुवाद करता है अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय भवन नाथ पासवान ने देशभर के समस्त अनुसूचित एवं अन्य पिछड़े वर्ग के माननीय सांसदो एवं माननीय विधायक गणों से अपील करते हुए अपेक्षा किया है कि वे भी 24 विधायकों की तरह ही आगे आकर संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा के लिए एकजुटता दिखाएंगे और सरदार पटेल बाबासाहेब ,डॉ० अम्बेडकर तथा डॉ लोहिया के सपनों का भारत बनाएंगे आप सबके साथ लॉक डाउन के बाद डॉ० अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच सड़क पर उतरकर लोकतंत्र एवं संविधान की रक्षा के लिए आंदोलन करेगा यही नहीं डॉ० अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच समस्त सांसद एवं विधायक गणों को पत्र के द्वारा अनुरोध भी करेगा डॉ० अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच सभी संगठनों को इस संकट की घड़ी में अनुरोध करता है कि समस्त बुद्ध अम्बेडकरवादी अपना विचार और मंच साझा करें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सर्वश्री के०पी० राहुल धम्म प्रचारक, ओ०पी गौतम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिल्ली ,राधेश्याम राम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ,राम सिंह प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश ,फतेह बहादुर सिंह प्रभारी उत्तराखंड ,करनम किशन प्रभारी दक्षिण भारत ,डॉ० अनिल कुमार प्रदेश संयोजक उत्तर प्रदेश ,सुरेश पासवान प्रदेश अध्यक्ष झारखंड,बलिराम सरोज संरक्षक झारखंड, श्रीचंद सरोज प्रदेश संयोजक छत्तीसगढ़, मिठाई लाल सरोज मुंबई ,श्रीमती अंगूरी धारिया प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ,श्रीमती संजू चौधरी प्रदेश अध्यक्ष पश्चिम बंगाल, श्रीमती मनीषा मून प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ दिल्ली, डॉ० आर० बी० सरोज प्रदेश संयोजक दिल्ली, राम आसरे पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष, मोहम्मद हनीफ खान प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश, विश्वराजनी बौद्ध संयोजक महिला प्रकोष्ठज़ सुभाष पासी सहसंयोजक उत्तर प्रदेश, राम विराज रावत सहसंयोजक उत्तर प्रदेश, प्रवेश कुमार संयोजक छात्र किसान मोर्चा, भास्कर पासवान एडवोकेट संयोजक अधिवक्ता मोर्चा, राम सजीवन मंडल अध्यक्ष उत्तर प्रदेश, शैलेश कुमार धानुक प्रदेश संगठन मंत्री उत्तर प्रदेश, आदित्य वर्मा ,राकेश चंद्र राणा, अशोक आर्य, पीतांबर प्रसाद, अमरनाथ आदि लोग चर्चा में शामिल रहे।