जहानाबाद (फतेहपुर) कोविड-19 के तहत गैर प्रांतों में फंसे लोगों की वापसी का शुभारंभ हो गया है पूरे भारत में लागू लॉक डाउन के तहत केंद्र सरकार ने गैर प्रांतों में फंसे लोगों की वापसी के लिए वाहनों का इंतजाम कर वापस भेजना शुरू कर दिया है जिसके तहत आज दिनांक 30 अप्रैल 2020 को राजस्थान परिवहन विभाग की 8 बसों से गुना कोटा राजस्थान से वापस अपने प्रदेश पश्चिम बंगाल जा रहे थे उन सभी बसों में 35 -35 छात्र-छात्राएं सवार थे उनको रोककर कोविड-19 कोरोना राहत शिविर के तहत जहानाबाद में सुरेश उत्तम इंद्रेश उत्तम फौजी द्वारा निशुल्क भोजन कराया गया सर्वप्रथम सभी को फिजिकल डिस्टेंस के तहत हाथ धुलवाकर कर गर्म भोजन कराया गया कुछ छात्र छात्राओं को लैट्रिन व बाथरूम लगने पर नगर पंचायत जहानाबाद द्वारा तत्काल अस्थाई सुलभ शौचालयों की भी व्यवस्था की गई मौके पर पहुंचकर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष शर्मा उन बच्चों की व्यवस्था का जायजा लिया इस अवसर पर रामबली प्रधान, संतोष प्रधान, महेश चौरसिया, राजेश बाजपेई, इंद्रेश उत्तम फौजी व लेखपाल बृजेश प्रताप सिंह व सुनील कुमार भी मौजूद रहे।
राजस्थान परिवहन निगम की 8 बसों से गुना कोटा राजस्थान से 280 छात्र-छात्राओं को भेजा पश्चिम बंगाल