कोरोना और यमराज से जंग लड़कर दायित्वों को निभा रहे पुलिस कर्मियों को आईजी श्मोहित अग्रवाल जी ने भेट किए बिस्कुट्स व छाते,

                  अवधेश कुमार सिंह                         विश्व के साथ ही साथ हिन्दुस्तान मे भी कोरोना वायरस के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे है,इस कोरोना महामारी से बचाने के लिए देश भर के डॉक्टर व पुलिसकर्मी एवं सफाईकर्मी तक सड़को पर उतरे हुए है,वे लोगो को जान बचाने के लिए खुद की जान को जोखिम में डाल रहे है और सामने आकर लोगो की मदद कर रहे है,इसके अलावा कोरोना संक्रमित इलाको को सेनिटाइज करने का जिम्मा भी पुलिस विभाग फायरकर्मी अपने कंधों पर उठाए हुए है,वही जरूरतमंदों को भोजन से लेकर दवा तक पहुंचाने का काम पुलिस पूरी कर्मठता व शिद्दत के साथ कर रही है,इसी को देखते हुए कानपुर रेंज के जनलोकप्रिय,चर्चित आईजी श्री.मोहित अग्रवाल[IPS]जी ने आज 12-12 घँटे सड़को पर धूप में खड़े होकर अपने दायित्वों को पूरी ईमानदारी से निभा रहे पुलिसकर्मियों धूप व कोरोना वायरस से लड़ने व लॉक-डाउन को सफलतापूर्वक लागू करने रखने के उद्देश्य से छाते वितरित करने के साथ ही साथ पुलिस कर्मियों एवं गरीबो को पारले जी बिस्कुट्स देकर इंसानियत की मिसाल पेश की है,।