दैनिक उपदेश टाइम्स लखनऊ ---मोदी व योगी सरकार मे दलित अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे है । एक तरफ कोरोना नामक महामारी से विश्व समुदाय त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहा है ,रोटी व रोजी के लाले पड़े है .आमजन अपने अपने घरों मे कैद है वही सामंतवादी ताकते इस महामारी मे भी दलितों पर अत्याचार करने से बाज नही आ रही है । डाक्टर अंबेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष भवननाथ पासवान ने कहा की देश की मोदी व प्रांत की योगी सरकार मे दलितो पर अत्याचार बड़े है । लखीमपुर खीरी के मैगल गंज थाना अन्तर्गत औरंगाबाद चौकी के करिया पिपरिया मे सिपाही की मार से क्षुब्ध होकर दलित युवक ने आत्म हत्या कर ली जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट तक नही लिखी गयी और गाँव को छावनी मे तब्दील कर कोरोना नामक आपदा का हवाला देकर अंतिम संस्कार करा दिया गया ।मऊ जिला के थाना घोसी अन्तर्गत हाजीपुर गाँव मे कोमल प्रसाद गौतम का पुत्र त्रिवेंद्र कुमार विकास अधिकारी के पद पर तैनात था जिसने प्रधान व किसान यूनियन नेता की प्रताड़ना से परेशान होकर आत्म हत्या कर ली । ताजे घटना क्रम मे पासी समाज के तहसीलदार सदर कन्नौज अरविंदकुमार की घर मे घुसकर कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक द्वारा अपने 20--25साथियो संग लाठी डंडो से पिटायी ऐसे समय की जाती है जब वह कोरोना जैसी महामारी मे अपने कर्तव्यों को पूरी मुस्तैदी से पूरा करने मे लगे हुये थे ,और प्रदेश मे धारा 144व धारा 188लागू है । डाक्टर अंबेडकर राष्ट्रीय एकता मंच ऐसे कृत्यों की निंदा करता है । डाक्टर अंबेडकर राष्ट्रीय एकता मंच सभी से आह्वान करता है की आगामी 14अप्रैल 2020को सभी लोग अपने अपने घरों मे 22-22मोमबती जलाकर कोरोना नामक महामारी को मोमबती की जगमग रोशनी मे भगाने का कार्य करे ।
देश व प्रदेश सरकार मे दलित पिछड़े नही सुरक्षित --भवननाथ पासवान