डाक्टर अंबेडकर राष्ट्रीय एकता मंच ने 14अप्रैल को अपने अपने घरों मे  20 मोमबत्ती जलाने की अपील की  

           उपदेश टाइम्स                            .  लखनऊ ---डाक्टर अंबेडकर राष्ट्रीय एकता मंच संपूर्ण भारत वर्ष के 26 राज्यों सहित उत्तर प्रदेश के 62 जिलो मे कार्य कर रहा है । डाक्टर अंबेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष भवननाथ पासवान सम्पूर्ण भारत वर्ष के दलित शोषित दबे कुचले व पिछड़े समाज को जगाने का कार्य कर रहे है व उन्हे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की विचार धारा से अवगत कराकर भारतीय संविधान के प्रति सम्मान जगाने का कार्य कर रहे है । उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले मे उत्पीड़न की शिकायत मिलने पर आप तत्काल पहुंचकर बहुजन समाज के लोगों को न्याय दिलाने का कार्य कर रहे है जिसके परिणाम स्वरूप आप बहुजन समाज की आवाज बने हुये है । आज डाक्टर अंबेडकर राष्ट्रीय एकता मँच के राष्ट्रीय अध्यक्ष भवन नाथ पासवान ने राष्ट्रीय कार्यालय मे पत्रकार वार्ता मे बताया की उन्होने अपने समर्थको से आगामी 14अप्रैल को अपने अपने घरों मे 20-20मोमबत्तियां जलाकर बाबा साहब भीम राव अंबेडकर का जन्मोत्सव मानने की अपील की।