अबधेश कुमार सिंह . औरैया।जनपद की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनीति ने आज खानपुर कस्बे में पहुंच कर सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि सभी की मेडिकल जांच की जावेगी तीन दिन तक कोई भी आदमी बाहर न निकले कयोकि उसको किसी भी कीमत पर नहीं निकलने दिया जावेगा।और आग कोई भी वयक्ति कानून व्यवस्था का उल्लंघन किया तो उसको जेल भेजा जाएगा और मुकदमा भी लिखा जायेगा।देश की जनता के साथ कोई भी किसी पृकार कि खिलवाड़ बरदाश्त नही किया जायेगा।
औरैया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनीति ने खानपुर कस्बे में कार्रवाई करने के दिए सख्त चेतावनी