औरैया जिला पचायत अध्यक्ष दीपू सिंह ने आज बिधूना के क ई गावो मै राशन वितरण किया

  अबधेश कुमार सिंह रिपोर्टर दैनिक उपदेश टाइम्स की रिपोर्ट।।  औरैया।जनपद के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह राजावत ने आज बिधूना क्षेत्र के बाधम ऊ मडामाक्षीझील बनथरा बेलपुर आदि तमाम गावों राशन वितरण गरीबों में किया इस मौके पर उनके साथ क्षेत्राधिकारी मुकेश पृताप उपजिलाधिकारी राशिद अल्वी थाना प्रभारी रामसहाय भाजपा नेता अनिल कुमार शुक्ला बिनीता सिंह पृधान आदि लोगों के साथ राशन वितरण करते हुए औरैया जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह ने कहा कि हमारे देश के पृधानमनत्री जी ने कोयरोना जैसी बीमारी से देश को बचाने के लिए जो लाकडाउन किया है उसका आप लोग पालन करे तथा कोयरोना बायरस से डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है परंतु इससे बचने की जरूरत है और उन्होंने गांव वालों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग साबुन से हाथ बराबर धोते रहे और मुह को बाधकर रखें भीड न ही लगाए और न ही भीड़ भाड लगने दे तथा हम आपके सेवक है और हम आप लोगों को भूखा नहीं रहने देगें ये हम आपको विश्वास दिलाते है ।लेकिन आप लोग लाकडाउन का पालन करे तथा शासन पृशासन की मदद करे।इस अवसर पर क्षेत्र के पत्रकार मनोज शुक्ला।सुरेंद्र  मिश्रा शिवम जादोन।नवदृषिट चेतना की उपसमपादक अनुपमा सेगर आदि लोग मोजूद थे।