रिपोर्टर अबधेश कुमार सिंह औरैया।जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने अभी शाम को.अचानक लाकडाउन का जायजा लेने के साथ बिधूना पहुंचे।बिधूना पहुंच कर वो नरसिंह वाटिका मे भी गये उनके साथ क्षेत्राधिकारी मुकेश पृताप तथा थाना प्रभारी रामसहाय के साथ नरसिंह वाटिका में बन रहे गरीबों को बटने वाले खाना का निरीक्षण किया ।और उसके बाद कस्बे की सडको पर भी घूम घूम कर लाकडाउन की हकीकत को परखा ।उसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि जो खाना गरीबों को बनाकर बाट रहे हे उनके राशन लाने के लिए छूट दी गई है तथा कोरोना जैसे वायरस.से बचने के लिए घर से कम निकले और बचाव करें तथा लाकडाउन का पालन करे ।ये सब आपकी सुरक्षा को देखते हुए हम लोग रातो दिन मेहनत कर रहे है ।आप लोग पृशासन की मदद एव सहयोग करें।
औरैया अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने अभी बिधूना पहुंच कर लिया जायजा