कानपुर देहात --;आम आदमी पार्टी कानपुर देहात के जिलाध्यक्ष बेटालाल दिवाकर एडवोकेट के नेतृत्व मे "यश बैंक" घोटाला के विरोध मे महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार नई दिल्ली को सम्बोधित ज्ञापन आज दिनांक -12-03-2020 को जिलाधिकारी कानपुर देहात के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर बताया कि अनिल अंबानी ग्रूप - 13000 करोड रूपए, सुभाष चन्द्रा ऐसल ग्रूप 3300 करोड रूपए, संजय छबरिया रेडिएश ग्रूप 1200 करोड रूपए, कपिल बाधवा DHFL ग्रूप 3750 करोड, बाधवा ब्रदर्स R. K W डिवेलपर्स ग्रूप 1200 करोड रूपए की धनराशि बैंक को न चुकाने के कारण बैंक कगांल करके बन्द करके खाताधारकों का भुगतान बन्द कर दिया गया है, उक्त लोगो ने देश को आर्थिक नुकसान पहुँचाया है परन्तु देश की सत्तासीन सरकार किंमकरतवयबिमूढ बनी हुई है ।
अस्तु आम आदमी पार्टी कानपुर देहात मांग करती है, कि दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके खाताधारकों को भुगतान किया जाये ।
ज्ञापन देने मे प्रमुख रूप से कुलदीप गौतम जिलाध्यक्ष यूथ विंग, प्रमोद कुमार कोषाध्यक्ष, देशराज सिंह कुशवाहा जिला उपाध्यक्ष, नसीम मंसूरी नगर पंचायत अध्यक्ष अकबरपुर, छोटे सविता उपाध्यक्ष, सतीश शुक्ला प्रभारी रनियां विधान सभा, गोविंद सिंह यादव फौजी अध्यक्ष तहसील अकबरपुर कानपुर देहात, रमेश चन्द कटियार महा सचिव , अनिल कुमार शर्मा उर्फ पोली दादा आदि रहे ।
यस बैंक घोटाले के विरोध मे आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन दिया