वर्चस्व की लड़ाई मे चली गोली  

 सोनबरसा राज (सहरसा) 7 मार्च आपसी बर्चस्व की विवाद में चली गोली एक बाइक सवार हुआ घायल ! घटना नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बसनही थाना क्षेत्र के मंगुवार गाँव की है! घायल व्यक्ति का उपचार  सदर अस्पताल मधेपुरा में चल रही है! मधेपुरा थाना के स०अ०नि शिव कुमार यादव के समक्ष घायल    संजय कुमार सिंह ने अपना फर्द बयान दर्ज कराया।


         मालूम  हो कि संजय कुमार सिंह ने अपना बयान में कहा कि मैं आज सुबह 7 मार्च 2020 को 07:40 बजे अपनी मोटरसाइकिल बीआर 43 एच 8776 से मधेपुरा के लिए चला था, करीब 50 मीटर आगे आशीष कुमार के घर के सामने पहुंचा था कि मंगवार निवासी राजकमल सिंह उर्फ भोलू , रघुवीर कुमार उर्फ प्रिंस कुमार दोनों के पिता आशीष कुमार सिंह और अवध किशोर सिंह पिता स्व० मुरली प्रसाद सिंह ने पहले से घात लगाकर खड़े थे और मेरे उपर जान मारने के नियत से पिस्टल से  गोली फायर कर दिया, गोली मेरे गर्दन के नीचे पीठ पर लगा, जिससे में जख्मी हो गया एवं जान बचाने के लिए गली के तरफ भाग गया, इसके बाद भी वे लोग फायर कर दिया। हल्ला करने पर गांव के काफी लोग जमा हो गयें, जिसको देख तीनों भाग गये। घटना का कारण है कि दिनांक 2 मार्च 2020 को संध्या में राजकमल सिंह गली में गांजा पी रहा था, जिसको मैंने मना किया था, तो वह काफी गाली ग्लोज करने लगा था, जिसपर मैं दो थप्पड़ मारा था, जिसके लिए मुझे धमकी दिया था कि गोली मार देंगे और आज गोली मारकर घायल कर दिया। पूर्व में भी राजकमल सिंह विधायक से रंगदारी मांगने को लेकर जेल गया था। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज होने और अपराधी का गिरफ्तार होने की सुचना अप्रात है l