दैनिक उपदेश टाइम्स
कानपुर। जहां एक तरफ खाकी के ऊपर हमेशा ही आरोप लगते हैं तो वहीं कुछ पुलिस वाले अपनी इमानदारी से इन आरोपों को गलत साबित करते हैं। आज ट्रैफिक पुलिस ने मानवता और इमानदारी की मिसाल दी। टाटमिल चौराहे पर टीएसआई दिनेश कुमार त्रिपाठी चौराहे को सुचारू रूप से चलवा रहे थे वही उनको टाटमिल चौराहे पर एक तरफ एक बैग पड़ा हुआ मिला। जिसे देख कर उन्होंने उसको उठा लिया उसके बाद उस बैग को खोल कर देखा उसमें कुछ रुपए ज्वेलरी और कागजात, आधार कार्ड व आईडी कार्ड थे। जिसके बाद बैग में जो आईडी कार्ड थे। उससे संपर्क किया गया और उसे बुलाकर पूछताछ करने के बाद उसको बैग सुपुर्द कर दिया गया। रामबाबू पुत्र पूरन निवासी अनवरगंज ने टाटमिल पहुंचकर टीएसआई दिनेश कुमार त्रिपाठी से संपर्क किया। और ट्रैफिक कांस्टेबल अनिल कुमार और होमगार्ड सुमंत पांडे ने पूछताछ करने के बाद टीएसआई दिनेश कुमार त्रिपाठी से मिलवा दिया जिसके बाद ज्वेलरी व रुपए बैग के साथ रामबाबू को सुपुर्द किया गया।
टी एसआई ने ईमानदारी की मिसाल पेश की