कानपुर-;उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का नगर आगमन का कार्यक्रम 11बजे का आया जिसमें पुलिस लाइन से विकास भवन में जिला योजना समिति की बैठक लेना और भाजपा शहर कमेटी के दोनों अध्यक्षों से पार्टी की शहर में गतिविधियों पर विचार विमर्श के बाद सर्किट हाउस में कुछ देर रुकने के बाद पत्रकारों से वार्ता कर राजधानी वापसी का था। जिला योजना समिति की बैठक में विकास कार्यो के लाभार्थियों पर चर्चा करते हुये निर्देश दिये कि सभी गाँव कस्बों के आखिरी व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। वही बृजेन्द्र स्वरूप पार्क में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में सम्मिलित हो सभी को चौका दिया कहा कि जहाँ कहीं भी कथा या धार्मिक आयोजन होते है वहाँ बरबस ही खिचा चला जाता हूँ। कथा में व्र्यास आचार्य लकेंश से मुलाकात होनें के साथ आशीर्वाद लिया। इससे पहले उपमुख्यमंत्री के पुलिस लाइन हैलीपैड पर मण्लायुक्त बोवडें, डीएम बहम्देव, डीआईजी ने पुष्प देकर स्वागत किया जिसमें भाजपा की नगर एवं दक्षिण इकाई के कार्यकर्ता भी शामिल रहे। वही विकास भवन में समिति की बैठक मे सीडीओ सुनील कुमार सिंह, नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी, उच्च शिक्षा मंत्री नीलिमा कटियार, एमएलसी अरूण पाठक, विधायक अभिजीत सिंह, महेश त्रिवेदी, सुरेंद्र मैथानी आदि शामिल रहें।
सरकारी योजनाओं का लाभ गाँवों के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचे- केशव प्रसाद