सरकारी एंबुलेंस चालक परिचालक अपने दुख दर्द किसे सुनाएं   व्यक्त की अपनी दर्द की व्यथा

दैनिक उपदेश टाइम्स 

आज दिनांक 31-3- 2020 को शिकोहाबाद स्वास्थ्य केंद्र पर एंबुलेंस चालक परिचालक कर्मचारियों ने अपने किए खड़े हाथ।  अपनी बात को बताते हुए धरना प्रदर्शन किया । बताया कि हमें कौराना जैसी जानलेवा बीमारी के मरीजों से लड़ने के लिए आज तक कोई किसी प्रकार की शासन प्रशासन सीएमओ एसके दीक्षित फिरोजाबाद माननीय नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह तीनों के द्वारा किसी प्रकार का कोई सुविधा प्रदान नहीं की गई है।  जहा तक कि  सुरक्षित रहने के लिए मास्क   गिलैप्स और कोई भी सुविधा प्रदान नहीं की गई. इसके साथ साथ स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह जी ने कहा कि आप लोग प्राइवेट कर्मचारी हो आपको कोई किसी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाएगी।  इसी को देखते हुए माननीय नरेंद्र मोदी ने भी निर्देश दिए हैं की प्राइवेट कर्मचारी अपने-अपने घर जाएं । इधर देखा जाए तो हमारे चालक पर चालकों का कहना है कि हमें सही तरीके से वेतन भी प्राप्त नहीं हो पा रहा है .कैसे चलाएं हम अपना घर परिवार जबकि कोराना जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ने के लिए सर्वप्रथम आगे हमें किया जाता है ।  लेकिन हमें कोई भी सुविधा मुहैया नहीं कराई गई हमारी मांगे पूरी नहीं की जा रही है।