दैनिक उपदेश टाइम्स
कानपुर। सजेती थाना नेवली चौकी क्षेत्र गाँव लहुरीमऊ निर्माणाधीन नेवली पावर प्लांट के पास सुबह सड़क किनारे भानसिंंह पुत्र रामलाल निवासी लहुरीमऊ उम्र 48 वर्ष का शव खड्ड में पड़ा ग्रामीणो ने देखा जिसकी सूचना ग्रामीणो ने चौकी पुलिस को दी! मौके पर पहुँचे नयवेली चौकी इन्चार्ज जितेंद्र पाल सिन्ह ने शव को कब्जे में लेने व पंचायत नामा करने की बात कही और कहा कि ये वाहन दुर्घटना से भी मौत हो सकती है वाहन दुर्घटना का नाम लेते ही मृतक की पत्नी सावित्री व परिजन तथा ग्रामीण उग्र होकर लिंक रोड जाम कर दिया! कुछ देर बाद पहुंचे सजेती थानाध्यक्ष शैलेन्द्र सिन्ह ने परिजनो व ग्रामीणो को समझा बुझाकर रोड से ग्रामीणो को हटवाकर शव कब्जे में लेकर पंचनामा लिखवाकर शव को पीएम के लिए भेजा गया।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि किसी ने भानसिंंह की कुल्हाड़ी व चापड़ से मार हत्या कर शव फेंका गया है। मृतक के पिता रामलाल ने बताया कि रविवार को छोटी बहिन कमलेश के यहाँ गाँव कलुआताला थाना देवराहट शादी समारोह में जाने के लिए कह रहा था लेकिन वहाँ न जाकर बड़ी बहन दुलारी के घर बचरौली थाना कुरारा गया था तब से घर नहीं आया है। मृतक के मुंह के पास व सिर में 4 गहरे चोट के निशान हैं। मृतक की पैन्ट की जेब में आधा क्वार्टर देशी शराब मिली है। मृतक भानसिंंह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता मृतक के शादी योग्य कल्पना व अर्चना दो लड़कियां हैं और एक लड़का अंकित है! मृतक की पत्नी सावित्री व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। सजेती थानाध्यक्ष शैलेन्द्र सिन्ह ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार वैधानिक कार्यवाही की जायगी।