कानपुर:-कोरोना नामक महामारी से जंहा एक तरफ पूरा विश्व समुदाय त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहा है वही कुछ मानवता के दुश्मन कालाबाजारी मे उतारू है ऐसी परिस्थतियों मे रतन लाल नगर व्यापार मण्डल ग़रीबों के लिये मददगार बन गया है जिसने बीड़ा उठाया है की कोई गरीब भूखो पेट ना सोये इसी के तहत थोक बाजार रेट से भी कम 20 रुपये मे गरीबों को आटा मुहैया कराया जा रहा है । इस जानलेवा वायरस से अपने देश की जनता को बचाने व इस वायरस को पूरी तरह से खतम करने के लिये सरकार ने कई जिलो को लाकडाउन कर दिया है जिसके बाद से ही अधिकतम दुकानदारो ने कालाबाजारी कर आम जनता को दोगुना दामो मे राशन का सामान बेचकर उन्हे लूटने का काम चालू कर दिया है..जिससे आहत होकर
रतनलाल नगर, दबौली व्यापार मण्डल के सदस्यो ने गरीबो व असहाय लोगो की मदत के लिये एक अहम अथवा नेक कदम उठाया है और व्यापार मण्डल के लोगो ने आटा थोक बाजार से भी कम दाम 20/-रुपये प्रति किलो की दर से आम जनता को बेचा जिसके साथ ही साथ कुछ गरीब व असहाय लोगो को मुफ्त आटा देकर उनकी मदत की।
यह कार्यक्रम मनोज सिंह के संरक्षण मे प्रारंभ किया गया जिसमे मुख्य रूप से व्यापार मण्डल अध्यक्ष शैलेंद्र पाण्डेय उर्फ शैलू, महामंत्री रिंकू ठाकुर, प्रदीप खुराना, अनुपम मिश्रा, प्रीतम आहूजा, टीटू मिश्रा, रोसी, एडo सतीश मिश्रा, पंकज ठाकुर, गोलू, अनूप तिवारी, इत्यादि लोगों ने अपना सहयोग दिया ।