पुलिस ने  शराब तस्करों को पकड़ा  

लखीमपुर खीरी --;आज दिनांक 27/03/2020 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के आदेश के अनुपालन में दौरा ने अवैध कच्ची शराब के अभियान में कोतवाली तिकुनिया पुलिस द्वारा तीन अभियुक्त (1) सुख लेस पुत्र गोवर्धन लाल निवासी सिसवारी थाना तिकुनिया खीरी (2) बूढ सिंह पुत्र उजागर सिंह निवासी रघुनगर थाना चनदन चौकी खीरी (3) रेशम सिंह पुत्र बनवारी लाल  निवासी सिसिवरी थाना तिकोनिया जनपद खीरी को 40लीटर अवैध देसी कच्ची शराब के साथ उप.नि मोहम्मद नासिर कुरैशी क. जितेंद्र वर्मा का. प्रेम शंकर का.पंकज निर्मल .का . राजकुमार ने गिरफ्तार कर मु. अ. स .54/20 धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।