कानपुर -:बर्रा 2 ई डब्ल्यू एस कॉलोनी बर्रा 2 मैं बिजली विभाग की लापरवाही से जलकर की लाइन के ऊपर के ऊपर बिजली का खंबा लगाने से क्षेत्र के लगभग 100 घरों का पानी सप्लाई वांछित हो गया है ।गर्मी शुरू होने से लोगों को पीने का पानी का काफी समस्या पैदा हो रही है ।क्षेत्रीय पार्षद नीतू मिश्रा ने बताया केस्को के अधिकारियों को लिखित मौखिक कई बार सूचना दी गई अधिकारियों ने आंख बंद कर बैठे हुए हैं और कोई कार्यवाही नहीं की। क्षेत्रीय जनता में आकोश हो रहा है ।इसी समस्या को लेकर क्षेत्र की महिलाओं में पुरुषों के द्वारा अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन एवं नारेबाजी की समय रहते केस्को अधिकारियों द्वारा शीघ्र कार्रवाई करते हुए बिजली का खंबा नहीं हटाया तो क्षेत्रीय जनता द्वारा केस्को अधिकारी के कार्यालय का धेराव एवं प्रदर्शन करने.मजबूर होंगी और खाली बाल्टी लेकर केस्को अधिकारियों के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।वहां की क्षेत्रीय लोगों ने बताया लगाया कि बिजली का खंबा खंबा के आसपास बिजली की तारें खुली पड़ी है है खुली पड़ी है है खुली पड़ी है जो तेज हवा में किसी भी का समय समय का समय बिजली के खंभे में करंट आ सकता है जिससे क्षेत्र के रहने वाले वाले लोगों एवं जानवरों को जान माल का का मुस्कान हो सकता है का कार्यक्रम में कांग्रेसी नेता संजीव मिश्रा व्यापार मंडल अध्यक्ष नितिन अग्निहोत्री युवक कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा दिनेश पांडे पूनम मिश्रा नसीम खान गुड्डू यादव एवं सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पुरुष उपस्थित थे
केस्को अधिकारियों के विरोध में क्षेत्रीय जनता द्वारा प्रदर्शन