कहानी खतम कहानी है

(अरुण गोपाल तिवारी )                              कहानी खतम कहानी है °°°
आज हर कोना कोरोना  ।
एड्स के संग संग सोना ।।
अभी तो ट्रेलर है जानी ।
आ रही इसकी भी नानी ।।
सिर्रियों की मनमानी में,कहानी खतम कहानी है°
कहानी खतम कहानी है °°1
कबीलों से घर तक आये ।
घरों में बीहड़ ले आये  ।।
सांप,बिच्छू,मेढ़क खाये ।
कमीने बुद्ध ये पगलाये  ।।
चूंचूंचूं कर गये चीनी ,आखिर प्रकृति तो नानी है 
कहानी खतम कहानी है °°°2
जीभ ने हमको चाट लिया ।
धर्म ने धंधा बांट लिया  ।।
खोजी आगी ,खेले हैं ।
अकेले रहे, अकेले हैं ।।
चाकू से सिलती है ये ,प्रोग्रेस खसमाखानी है °°
कहानी खतम कहानी है °°°3
दुनिया कर बैठे बाजार ।
घृणा बोई बेचे हथियार ।।
मौजें नशे में है बीमार ।
सड़ते पेड़ फेफड़े यार।।
दिलों  की कौन सुन रहा है,विज्ञापन ही ज्ञानी है °°
कहानी खतम कहानी है °°°4
'