होली खेले रघुबीरा----पर जम कर झूमें बच्चे


कानपुर --;श्री ठाकुर दलीप सिंह जी कि प्रेणना से समाजसेवी मनमोहन सिंह,रजविंदर कौर द्वारा संचालित स्लम एरिया में चल रहे *फ्री विद्यादान एवं सिलाई सेंटर दादा नगर पुल* पर आज होली उत्सव मनाया गया। कबाड़ बीनने वाले इन 265 बच्चों को रोजाना शिक्षा इत्यादि का कार्य रजविंदर कौर,मनमोहन सिंह जी द्वारा किया जाता है ।
राधाकृष्ण का रूप धर ये बच्चे अति मनमोहक लग रहे थे इन बच्चों द्वारा फूलों की जम कर होली खेली गई।
उत्सव में होली खेले रघुबीरा,रंग लेके खेलते राधा संग होली नंदलाल खेलते--आदि भजनों पर बच्चे और स्टाफ खूब झूमें।मुख्यअध्यापिका द्वारा बच्चों को गुजियां,जलेबी  वितरण कर खुशी का इज़हार किया गया।इस मौके पर रजविंदर कौर(मुख्यअध्यापिका),मनमोहन सिंह,शिखा सोनी,मोना वर्मा,,अंजली वर्मा,बलजीत कौर,मथुरा सिंह,राधा सोनी,सोना वर्मा,अनुष्का आदि उपस्थित थे।