कानपुर --;आज दिनांक 07-03-2020 को शास्त्री नगर सेण्ट्रल पार्क कानपुर में 1100 जोड़ों की सामूहिक शादियों संपन्न कराने के लिये गायत्री परिवार कानपुर को दायित्व मिला व्यवस्था की देखरेख श्री आर. सी. गुप्ता उप ज़ोनल प्रभारी शुक्ला गंज ने अपनी आचार्य टीम के साथ मंच पर आसीन होकर संस्कार कराया , उधर मुस्लिम सम्प्रदाय के निकाह में शहर काजी ने निकाह के लिये आयतें पढ़ीं गई और सभी हिंदू विवाह कराया गयाइस संस्कार में जिलधिकारी कानपुर , एस .एस .पी .कानपुर तथा प्रशासन की ओर से उच्च अधिकारी उपस्थित रहे संस्कार कराने में गायत्री परिवार के श्री आनन्द सिंह जी रावत , विनीत जी
आर . बी . परमार जी , प्रदीप कुमार जी , मन मोहन तिवारी जी
श्रीमती विजय लक्ष्मी , किरण द्विवेदी , कानपुर ज़िला समन्वयक लक्ष्मी नारायण क़ुशवाहा कानपुर देहात के ज़िला समन्वयक श्री विशन सिंह विवेक कुमार हरी ओम् धर्मेद योगेंद, राम नरेश ,के अतिरिक्त कानपुर ज़िला के उप ज़ोन प्रभारी अपनी - अपनी टोलियों के साथ इस संस्कार में उपस्थित रहे।
गायत्री परिवार द्वारा 1100 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया