दैनिक उपदेश टाइम्स
कानपुर । सोशल डिस्टेंसिंग को देखने और समझाने का दायित्व जनता के बीच ढ़ग से अपनाया जा रहा है यह देखने डीएम ने कई स्थानों पर भ्रमण कर देखा वही होम डिलीवरी के प्रयासोंं मेंं डीएम और शहर कप्तान ने भी अहम भूमिकि का निर्वाहन किया। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी तथा डीआईजी /एसएसपी अनन्त देव ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया । जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान निर्देशित करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए ही लोग फल, सब्जी तथा अन्य आवश्यक वस्तुएं खरीदनी है जिसका पालन सभी जनपद वासियों के करना है।उन्होंने कहा कि अनावश्यक वस्तुओं का भंडारण लोग न करे जितनी जरूरत हो उसी के हिसाब से ही खरीदे, होम डिलीवरी के माध्यम से सभी आवशयक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु समस्त वार्डों में दुकानदारों का चिन्हीकरण किया जा रहा है आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी होम डिलेवरी के माध्यम से ही करे।उन्होंने समस्त जनपद के दुकानदारों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि अनावश्यक वस्तुओं के मूल्य बढ़ा कर न बेचे और न ही काला बाजारी करे ऐसा करने वालो पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। सबसे पहले जिलाधिकारी फूलबाग फल मण्डी पहुचे जहां पर सब्जी के ठेलो व दुकानों के सामने एक निश्चित दूरी पर गोले बनाए गए थे जिसका अनुपालन वहां पर आने वाले ग्रहको द्वारा किया जा रहा था। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस पद्धति को अपनाएं और सोशल डिस्टेंसिग रखते हुए ही आवश्यक वस्तुवें खरीदे ।तत्पश्चात जिलाधिकारी कलेक्टर गंज थोक बाजार पहुचे जहां पर दुकानदारो को निर्देश देते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिग बनाते हुए ही बिक्री करे। तत्पश्चात जिलाधिकारी बादशाहीनाका सब्जी मण्डी तथा बड़ा चौराहा फल मण्डी का भी निरीक्षण किया । जिलाधिकारी ने एलाउंसमेंट करते हुए कहा कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें। भ्रमण के दौरान डीआईजी/ एसएसपी अनन्त देव ने निर्देशित करते हुए कहा कि फल सब्जी के ठेले 24 घण्टे चलेंगे, उक्त निर्देश उन्होंने समस्त थानाध्यक्षों को दिये ।उन्होंने कहा कि फल, सब्जी आदि के ठेले गली मोहल्लों में 24 घण्टे चलेंगे, ।
डीएम ने दुकानदारों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि अनावश्यक वस्तुओं के मूल्य न बढ़ाये