(सुमित यादव )
कस्बा कोड़ा जहानाबाद में मोहल्ला पार्टी गली चौक में संचालित विकास विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा निर्देशित आगामी हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का रिहर्सल शुरू हो गया है प्री बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में विद्यालय के प्रधानाचार्य इंद्रपाल उत्तम से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि आगामी माह फरवरी से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं प्री बोर्ड परीक्षाओं से छात्रों का मनोबल बढ़ता है तथा मन में उत्पन्न झिझक भी समाप्त हो जाती है साथ ही परीक्षा के तौर-तरीकों का भी अनुभव हो जाता है उन्होंने कहा कि छात्रों को इस समय कठिन परिश्रम व लगन के साथ तैयारी करना चाहिए ताकि सम्मानजनक अंक प्राप्त कर अपने भविष्य को उज्जवल कर सके।
विकास विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चौक जहानाबाद में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की प्री बोर्ड परीक्षाओं का हुआ शुभारंभ