उड़ान 2020 में बच्चों ने मचाया धमाल


 


कानपुर नगर--दिल्ली पब्लिक स्कूल आजाद नगर के प्रांगण में 12वीं के विद्यार्थियों का फेयरवेल यानी विदाई समारोह उड़ान 2020 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कॉलेज की वाइस चेयरमैन श्रीमती वंदना मिश्रा ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। इस अवसर पर प्रबंधन समिति के सदस्य आलोक मिश्रा व देवब्रत मिश्रा प्रमुख रूप से मौजूद थे। विद्यालय की प्रधानाचार्य रचना मोहोत्रा ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी। इसके पूर्व टैलेंट राउंड प्रस्तुत किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपने अपना हुनर दिखाते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया तत्पश्चात 12वीं की छात्राएं और छात्र रैंप पर वाक करते हुए नजर आए। उन्हें इस कार्यक्रम के दौरान अनेक टैग लाइंस अर्थात उपाधियों से भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एक निर्णायक मंडल भी संगठित किया गया था, जो विद्यार्थियों की प्रतिभाओं का निरीक्षण करने के लिए वहां पर मौजूद था। विदाई समारोह कार्यक्रम का क्राउनिंग ग्लोरी बहुत ही महत्वपूर्ण रहा। जिसमें 12वीं के विद्यार्थियों को उनके गुणों के मुताबिक उन्हें उपाधियां एवं टाइटल से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संपन्न हुए कई कार्यक्रमों में मिस्टर और मिस डीपीएस और मिस्टर एवं मिस टैलेंटेड की उपाधि से भी बच्चों को सम्मानित किया गया। ब्यूटीफुल स्माइल का भी चुनाव हुआ। मुख्य अतिथि बंदना मिश्रा एवं संस्थापक सदस्य आलोक मिश्रा ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उन्हें अपने भविष्य की कठिनाइयों एवं चुनौतियों से अकेले ही लड़ना होगा तभी वह एक सफल व्यक्तित्व का निर्माण करते हुए भारत के सच्चे सपूत कहलाएंगे, तत्पश्चात आशीर्वाद स्वरुप सभी छात्र छात्राओं को पुष्प वितरित किए गए और उन्हें उड़ान 2020 संपन्न करने की हार्दिक बधाई प्रदान की गई।