कानपुर। आमतौर पर पुलिस का अमानवीय चेहरा ही सामने आता है समाज में पुलिस के प्रति लोगों की नकारात्मक धारणा ही देखने को मिलती है लेकिन कानपुर सीसामऊ क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी त्रिपुरारी पांडे ने इससे हटकर मानवता की एक मिसाल पेश की त्रिपुरारी पांडे के पास क्षेत्राधिकारी सीसामऊ के अलावा यातायात के क्षेत्राधिकारी का भी चार्ज है अमर शहीद भगत सिंह चौक (परेड चौराहे) पर वाहनों की चेकिंग करते समय उन्हें दो बच्चे फटे पुराने कपड़ों में कूड़ा बीनते दिखे त्रिपुरारी पांडे ने उन बच्चों को अपने पास बुलाया और उनसे उनके माता-पिता के बारे में पूछताछ की क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि यह गरीब परिवार के बच्चे हैं उनके माता-पिता के पास इनको पर्याप्त कपड़े दिलाने के लिए भी पैसा नहीं है तब क्षेत्राधिकारी ने नवीन मार्केट से दोनों बच्चों को जींस शर्ट और जूते दिलाएं इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह इन बच्चों की पढ़ाई लिखाई का जिम्मा भी उठाएंगे और इन्हें स्कूल में भर्ती कराएंगे त्रिपुरारी पांडे की इस पहल की क्षेत्रीय लोगों न तहे दिल से तारीफ की।
त्रिपुरारी पांडे ने मानवता की एक मिसाल पेश की