ट्रेन यातायात बन्द होने के विरोध में किया जोरदार प्रदर्शन, लगाए नारे


 


 


लखीमपुर खीरी--( संजय शर्मा / नुरुददीन)दुधवा स्टेशन पर पहुच कर थारू जनजाति के लोगों ने रेलवे बंद को लेकर दुख प्रकट  करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए आपको बता दें कि मैलानी से नानपारा रेल प्रखण्ड पर वर्तमान समय में संचालित हो रहा रेल यातायात हाईकोर्ट के आदेश पर बन्द होने जा रहा है। इन्ही सभी को देखते हुए थारू जनजाति के लोगों में काफी गुस्सा देखा गया जिसमें उन्होंने दुधवा  रेलवे स्टेशन पहुंचकर ट्रैक पर धरना देते हुए विरोध प्रदर्शन कर बताया है कि रेल यातायात बन्द होने से क्षेत्रवासियों के सामने एक जटिल समस्या बनकर खड़ी हो जाएगी। इससे व्यापारियों को भी तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। हालांकि व्यापारियों और अन्य क्षेत्रवासियों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। शनिवार को थारू समाज व अन्य तमाम क्षेत्रवासियों ने दुधवा रेलवे स्टेशन पहुंचकर ट्रेन रोकते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन पर चढ़कर जोशीले नारे लगाते हुए जबर्दस्त विरोध दर्ज कराया। उसके बाद स्टेशन मास्टर को एक ज्ञापन सौंपकर पूर्ववत् रेल यातायात सुचारू रखने की मांग की।