गोंडा दिनांक 30.01.2020 को थाना तरबगंज क्षेत्र के अन्तर्गत बहद ग्राम बौरिहा में एक व्यक्ति का शव प्राप्त हुआ था। जिसमें तरबगंज पुलिस ने मात्र 6 घण्टे में घटना का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों-01.सुरजीत, 02. प्रहलाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। जिसमें वांछित चले रहे एक अन्य आरोपी *अभियुक्त राम प्रवेश चौहान पुत्र राम अवध चौहान नि0 ग्राम बौरिया थाना तरबगंज* जनपद गोण्डा को आज दिनांक 22.02.2020 को धौरहरा घाट बैंक के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद कर लिया गया। अभियुक्त को थाना तरबगंज में पंजीकृत अभियोग के तहत माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया।
थाना तरबगंज क्षेत्र के अन्तर्गत हुए ग्राम बौरिहा हत्याकाण्ड का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुुक्त मोटरसाईकिल बरामद