>थाना साढ़: इंतजार की घड़ियां खत्म,  

     कानपुर --शासन द्वारा नए वर्ष में  साढ़ चौकी को थाने का दर्जा देते हुए देवेंद्र रावत को थानाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था।
बीती 1 जनवरी से निरन्तर कम्प्यूटर आदि लगाने का कार्य चल रहा था।
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी भीतरगांव में मुखबिर की सूचना पर प्रभारी बृजेश करवरिया हैडकांस्टेबल अशोक कुमार ने मुखबिर की सूचना पर हमराह साथियो के साथ खेतो में बने एक ट्यूबवेल पर छापा मारा जहाँ भीतरगांव निवासी जीवनलाल पुत्र राजाराम शर्मा कच्ची शराब बेचता था मौके से पुलिस को दस लीटर कच्ची शराब भी मिली है।थानाध्यक्ष देवेंद्र रावत ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना साढ़ में पहला मुकदमा अपराध संख्या 01/20 धारा 60 ex एक्ट के तहत दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।