भीतरगांव विकासखंड परिसर में आज क्षेत्रपंचायत की वार्षिक बैठक शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई।जिसमे ब्लॉक क्षेत्र के बीडीसी,प्रधान व सभी विभागों के जिम्मेदार अधिकारियो ने पहुँच जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को सुना।व आने वाले वित्तीय वर्ष के बजट के विषय मे विस्तार से चर्चा की।
बैठक में मुख्य रूप से मनरेगा रोजगार योजना,बाबा साहब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,कृषि,बाल विकास, शिक्षा,स्वास्थ्य, चतुर्थ वित्त ,लघु सिंचाई,पशुपालन विभाग, सहकारिता विभाग,जलनिगम आदि विभागों से जिम्मेदार अधिकारी पहुँचे।
बैठक को संबोधित करते हुए खंडविकास अधिकारी ने बताया कि मनरेगा के तहत तालाब,बृक्षारोपण, ग्रामसभा की जमीन का सुधार,समतलीकरण आदि के कार्य कराए जा सकते है जिन पंचायतों में ऐसे कार्य होने हो वो प्रस्ताव रखे उन्हें प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराया जाएगा।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जानकारी देते हुए बृजेश कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत महिलाओ के समूह बनाये जाते है जिसमे उन्हें रोजगार हेतु वित्तीय सहायता भी दी जाती है।और बाबा साहब भीमराव अबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना के तहत रोजगार हेतु 2 से 5 लाख तक का ऋण भी दिया जाता है।
2011 की पात्रता सूची के अनुसार सभी पात्रो को आवास दिए जा चुके है।
खंडविकास अधिकारी ने बताया कि अब पुनः सर्वे कराया गया है सम्पूर्ण ब्लॉक क्षेत्र में 4549 पात्र लोगो की नई सूची बनाई गई है।यदि किसी ग्रामसभा में पात्र व्यक्ति छूट गया है तो ऐसे लोगो के नाम सूची में शीघ्र सम्मिलित कराए जाएं।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग से किसी अधिकारी के न पहुचने पर बैठक में उपस्थित प्रधान सोनेलाल,फूलसिंह,रवि सिंह,छोटेलाल आदि ने विरोध जताते हुए कहा कि ऐसी महत्वपूर्ण बैठक में न आने वाले अधिकारियों के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पास कर कार्यवाही की जानी चाहिए।
बैठक में मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख रानी सचान,विजय यादव,खंडविकास अधिकारी ऐश्वर्या यादव, विनीत निगम,समेत समस्त अधिकारी रहे।
बैठक में प्रधान गोपाल पांडेय,राकेश पाल,सोनेलाल,रुद्रपाल,कल्लू प्रधान,बीडीसी रवि सिंह,राजकुमार,दिनेश सहित सैकड़ों प्रतिनिधि बैठक में पहुचे।