लखनऊ --(रोहित दीक्षित)मोहनलालगंज सपा विधायक अम्बरीष पुष्कर ने मंगलवार को ग्राम पंचायत देवती में सेक्टर प्रभारी मोहम्मद हनीफ के घर में बैठक आहूत की जिसमे गांव की तमाम ,लोग सचिव के द्वारा प्रताड़ित गांव के लोगो ने विधायक को गांव का निरक्षण करने के लिए कहा निरक्षण के दौरान गांव में फैली गंदगी व जनसमस्या को देखकर विधायक गुस्सा हुए साथ ही गांव के घर घर जाकर गांव के लोगो से बात चीत की वही विधवा पेंशन ,सरकारी आवास ,नाली खंडजा, सौचालय से गांव के लोग वंचित है जनसमस्याओं को देखते हुए उन्होंने जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश को गांव की समस्याओं के बारे में अवगत कराने के लिए कहा।और कहा कि इस ग्राम पंचायत में विकास न के बराबर हुआ है। इतनी बड़ी आबादी वाले गांव देवती में सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक भी शोचलाय का निर्माण नही किया गया है,और न ही गांव के पात्रों को आवास मुहैया कराया गया है। गांव की गलिया बजबजाती हुई नाली में तब्दील हो गई है।यहां तक कि निरीक्षण के दौरान विधायक स्वयं उन बज बजाती गलियों से मुँह व नाक में कपड़ा बांध कर निकलने को मजबूर हो गये।दुर्गध इस तरह है कि विधायक का गुस्सा लाजमी है। इस मौके पर हरिशंकर, कल्लू रावत ,भान प्रताप तिवारी, रमेश रही, संतराम रावत, रीता देवी ,माया देवी ,राम रति , सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।