कानपुर -- (आकाश मिश्रा)बर्रा 2 नई बस्ती के पास सफेद मस्जिद से लेकर सुलभ शौचालय सड़क का शिलान्यास पार्षद नीतू मिश्रा द्वारा किया गया ।यह सड़क इंटरलॉकिंग नगर निगम द्वारा लगभग चार लाख की लागत से नगर निगम निधि द्वारा किया जा रहा है । पार्षद ने बताया कि विपरीत दशा के बाद भी काफी प्रयासो के बाद में इस सडक की फाइल पास करने के बाद मैंने बडी मेहनत से वार्ड के लिए एक करोड़ का विकास करवाया है एवं दो करोड का एस्टीमेट लगा रखा है । जो विपरीत सरकार के चलते अभी तक नगर निगम के अधिकारियों ने मेरी फाईल को पास नहीं कर रहे है। जबकि उसी स्थान पर भाजपा के पार्षदों के क्षेत्र में तेजी से विकास किया जा रहा है। खुलकर पैसा दिया जा रहा है. कांग्रेस के पाषर्द को बदनाम करने के लिए उनके पार्षदों को ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यह सरकार भेदभाव कर रही है। महापौर एवं नगर निगम के अधिकारी जनता का खुला उत्पीड़न कर रहे हैं जबकि कांग्रेस पार्षदों के क्षेत्र का काफी विकास अधूरा पड़ा है। सड़क टूटी है नाली खराब पड़ी है सीवर जाम है जगह-जगह पर हैंडपंप खराब है जनता पाने के लिए तरस रही है नाना प्रकार की बीमारी फैल रही है । इतना सब होने के बाद फिर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कार्यक्रम में पार्षद के साथ काफी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित थे।
सड़क का शिलान्यास