रविदास जयंत्री के जुलूस के दौरान बस में की गई तोड़ फोड़

 


दोहरीघाट मऊ-- देर शाम दोहरीघाट कस्बे में जब सन्त रविदास का जुलूस कस्बे से आजमगढ़ रोड स्थित सन्त रविदास मंदिर की तरफ जा रहा था तो उसी बीच जुलूस में बजरंग दल की बस देवरिया अधिवेधन से लौट कर आ रही थी कि पास लेने के दौरान हॉक टाक हो गयी विवाद इतना बढ़ गया उपदवियो द्वारा बस पर पथराव कर दिया गया जिससे बस के अंदर बैठे बजरंग दल के कार्यक्रम से लौटे कई कार्यकर्ता घायल हो गये, जबकि बस पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गयी,घायलो के साथ बस के अन्य लोग भी सडक पर बस खड़ा कर सड़क पर बैठ गए उक्त घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दोहरीघाट लाठी भाज कर भीड़ को तीतर वितर किया, वही मौके से कुछ लोगो को पुलिस पकड़ कर अपने साथ ले गयी,समाचार दिए जाने तक दोनों पक्षो की गहमा गहमी थाना परिसर में दखने को मिली।