पुस्तक देखकर प्रधानमंत्री ने दी प्रोफेसर मिश्रा को बधाई 


 


वाराणसी:- ( सन्तोष कुमार सिंह)एक दिवसीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के काशी आगमन के दौरान बी एच यू हैलीपैड पर कुलपति प्रो0 भटनागर के साथ डीo ए oवीo पीo जी काॅलेज अर्थशास्त्र विभाग के ऐसोसिएट प्रोफेसर अनूप मिश्र ने प्रधानमंत्री की आगवानी की और अपनी पुस्तक " मोदी , डायस्पोरा एंड डेवलपमेंट" भेंट की I इस अवसर पर उन्होने प्रधानमंत्री को वैश्विक स्तर पर भारत की छवि निखारने और नये भारत के निर्माण के लिये अथक कार्य करने पर बधाई और शुभकामनाएं दी | मोदी ने डाॅ मिश्र को महत्वपूर्ण पुस्तक लेखन हेतु बधाई दी |