प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय स्थानीय केंद्र रनियां द्वारा 84 वी शिवजयंती मनायी गयी  

कानपुर देहात  : प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय स्थानीय केंद्र रनियां द्वारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर महाशिवरात्रि पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया । सर्वप्रथम सुबह बी के सरोज बहन ने आश्रम मे आये हुये भाई बहनों को ब्रह्म ज्ञान मुरली सुनाया और अत्यंत ही मार्मिक व सुंदर ढ़ंग से मुरली की व्याख्या की । मुरली उपरान्त बी के बृजकुमार ने महा शिवरात्रि के महात्म पर चर्चा करते हुये बताया की महा शिवरात्रि का पर्व पंच विकार काम .क्रोध .लोभ मोह .अहंकार को परमपिता परमात्मा शिव को अर्पण करने का पर्व है । परमपिता परमात्मा शिव कहते है की आप लोग अपने अन्दर के विकारों को मुझ शिव परमात्मा को अर्पण कर अपने जीवन को विकार मुक्त बनाओ और अपने आप को मुझ परमात्मा शिव मे अपने मन को लगाओ मै आप के सारे कष्टों को न हर लू तो कहना । शिवरात्रि पर्व के अवसर पर प्रमुख रूप से बी के राम सिंह .यश पाल सिंह .राम शंकर सिंह .बीना बहन.बी  के विद्या बहन बी के राम पाल बी के उमा बहन सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।