कानपुर। थाना सीसामऊ क्षेत्र के गांधी नगर में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की थी। समय पर परिजनो के आ जाने से उसे फांसी के फंदे से उतारकर इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना सीसामऊ क्षेत्र के गांधी नगर इलाके में रहने वाले कन्हैया लाल की 23 वर्षीय पुत्री प्रीति रावत ने बीती 25 फरवरी को किन्ही कारणों से अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की थी। बताया जाता है कि किसी प्रकार फांसी के फंदे से प्रीति को उतार कर उसे इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गयी। मृतक के भाई मुकेश की माने तो उसके परिवार में माता किशोरी के अलावा मृतका व दो अन्य बहने कंचन व प्रियंका है, जिसमें प्रियका व कंचन की शादी हो चुकी है तथा पिता की मौत चार वर्ष पहले हो चुकी है। प्रीति ग्रेजुएशन की पढाई कर चुकी है। बताया कि प्रीती आगे पढना चाहती थी लेकिन आर्थिक हालातों के कारण वह पढ न सकी
वहीं जेड स्क्वायर माॅल में काम करने लगी थी। 25 की रात में वह अपने कमरे में थी और जब काफी देर तक नही निकली तो मुकेश उसे बुलाने पहुंचा। मुकेश ने देखा की प्रीति फांसी के फंदे से झूल रही थी। आनन फानन में प्रीति को फंदे से उतारकर
हैलट में भर्ती कराया था, जहां उसकी मौत हो गयी। माता ने बताया कि परिवार की हालत के कारण प्रीति काफी परेशान रहती थी वहीं उसे पढाई छोडने का भी अफसोस था, वह हमेशा गुमसुम रहा करती थी।
फांसी लगाने वाली युवती की इलाज के दौरान मौत