पत्नी व पुत्री की हत्या करने वाले को किया गिरफ्तार


 


लखीमपुर-खीरी-( नुरुददीन)पुलिस द्वारा  पत्नी व पुत्री की हत्या करने वाले वांछित अभियुक्त सरोज कुमार मिश्रा को गिरफ्तार करने का दावा किया है।फरधान थाने की पुलिस ने सरोज को भंसड़िया क्रासिंग थाना कोतवाली सदर से गिरफ्तार किया गया।उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अभियुक्त  सरोज कुमार से आलाकत्ल 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया।पूछताछ में अभियुक्त सरोज कुमार ने बताया कि अभियुक्त का उसकी पत्नी से आपसी संबंध को लेकर आये दिन झगड़ा होता था।जिस बात की जानकारी उसकी पत्नी अपने भाई को देती थी। जिसके लिए सरोज उसे मना करता था।अभियुक्त द्वारा झगड़े की बात भाई को बताने के लिए मना किया जाता था।परंतु पत्नी द्वारा नहीं मानने पर अभियुक्त ने  दिनांक 10/11/0220 को तलवार से काटकर व तमंचे से फायर कर अपनी पत्नी व पुत्री दोनों की हत्या कर दी गई थी।जिसके संबंध में थाना फरधान पर अभियुक्त के विरुद्ध मु०अ०सं०  57/20 धारा 302,506 IPC पंजीकृत है।
पुलिस ने अभियुक्त सरोज कुमार मिश्रा को पत्नी और बेटी की हत्या के जुर्म में जेल भेज दिया है