कानपुर -;आज दिनांक 27/28 फरवरी 2020 कि बीती रात में तत समय श्री डीलर कश्यप पुत्र श्री गंगादीन निवासी पनकी कटरा थाना पनकी जनपद कानपुर नगर ने पुलिस को तहरीरी सूचना दिया कि मेरा लड़का राम जी उम्र 40 वर्ष जो अपने कमरे में दरवाजा को बंद करके सोया हुआ था की कमरे में पंखे के सहारे दुपट्टे से लटक कर अपनी जीवन लीला को पत्नी सोनी से मुकदमे बाजी की बात को लेकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पंचायत नामा की कार्यवाही करते हुए वास्ते शव को परीक्षण हेतु पोस्टमार्टम हाउस भेजा जा रहा है मौके पर शांति व्यवस्था कायम है ।
पत्नी से मुकदमेबाजी से परेशान युवक ने फांसी लगाई